क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता

मुंबई में हर्षवर्धन राणे को निर्देशक ओमंग कुमार से मुलाकात करते हुए देखा गया। इस मुलाकात को देखकर लग रहा था कि ओमंग कोई नई फिल्म बना रहे हैं और उसमें हर्षवर्धन भी हो सकते हैं। दरअसल, इस मुलाकात में हर्षवर्धन के हाथ में एक स्क्रिप्ट भी देखी गई।

निर्देशक से मिलकर खुश नजर आए हर्ष
मुंबई में पैपराजी ने हर्षवर्धन राणे और निर्देशक ओमंग कुमार को साथ देखा। दोनों ने पैपराजी के सामने साथ में फोटो भी क्लिक करवाए। इस दौरान भी दोनों बातचीत करते हुए दिखे। साथ ही हर्षवर्धन के हाथ में एक स्क्रिप्ट भी नजर आई। इस मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है।

ओमंग इंस्पिरेशन फिल्में बनाने के लिए जाते हैं
ओमंग कुमार के साथ हर्षवर्धन की ये मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि डायरेक्टर इंस्पायरिंग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। साथ ही फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं।

हर्षवर्धन की ‘सनम तेरी कसम’ ने की अच्छी कमाई
हर्षवधर्न की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज कलेक्शन की बात की जाए तो यह बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। जबकि इसके सामने ‘स्काई फोर्स’, ‘देवा’, ‘विदामुयार्ची’, ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रविकुमार’ जैसी नई फिल्में मौजूद थीं। फिर भी दर्शकों को हर्षवर्धन की पुरानी फिल्म पसंद आई।

Related Articles

Back to top button