पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव-2 नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके मिश्रा वर्तमान में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, तमिलनाडु कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा।

आदेश में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेगी।”

दास एक सिविल सेवक रहे हैं, जिनकी 42 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा मुख्यतः वित्त, कराधान, निवेश और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर ने भारत के जी-20 शेरपा और 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है।

Related Articles

Back to top button