फुटबॉल में खिलाड़ियों की तिकड़ी, वाराणसी की हुई जीत; पढ़ें खेल की अन्य खबरें

वाराणसी:  सुखदेव पहलवान स्टेडियम में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला फुटबॉल के तीसरे दिन शुक्रवार को वाराणसी ने मऊ और गाजीपुर ने बाराबंकी को हरा दिया। शुभारंभ समाजसेवी डॉ. माधुरी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।

पहला मैच वाराणसी और मऊ के बीच खेला गया। वाराणसी ने मऊ को 10-0 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से अमृता ने चार, शालिनी ने तीन और आंचल ने तीन गोल किए। मैन ऑफ द मैन अमृता को दिया गया। प्रशिक्षक भैरव दत्त ने बताया कि जीत के साथ वाराणसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

दूसरा मैच बाराबंकी और गाजीपुर के बीच खेला गया। इस मैच में गाजीपुर ने बाराबंकी को 5-0 से पराजित किया। बाराबंकी की तरफ से महक ने दो, कोमल, नीतू ने एक- एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच महक को दिया गया। तीसरा मैच आजमगढ़ और उन्नाव के बीच खेला गया।

इसमें उन्नाव ने आजमगढ़ को 3-0 से पराजित किया। शिखा ने दो और सोनम ने एक गोल किया। मैन ऑफ द मैच शिखा को दिया गया। चौथा मैच श्रावस्ती और बलिया के बीच खेला हुआ। बलिया ने श्रावस्ती को 4-0 से पराजित किया। जैक, कर्मवीर और कल्पना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। अरविंद सिंह, केएम श्रीवास्तव, सेराज, भूपेंद्र शर्मा, मुकेश यादव, माया प्रसाद राय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button