अमेरिकी सरकार के भुगतान प्रणाली पर मस्क ने उठाए सवाल, सालाना 100 अरब डॉलर की धोखाधड़ी के लगाए आरोप

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को अमेरिकी सरकार की भुगतान प्रणाली पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इसमें भारी ‘गड़बड़ियां’ और 100 अरब डॉलर से ज्यादा की संभावित ‘धोखाधड़ी’ हर साल हो रही है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वित्त विभाग और सरकारी दक्षता विभाग ने मिलकर सरकारी भुगतान की निगरानी के लिए नए नियम तय किए हैं। अब सभी सरकारी भुगतानों के लिए ‘भुगतान वर्गीकरण कोड’ होगा, जिससे ऑडिट करना आसान होगा।

एलन मस्क ने बताया कि पहले सरकारी भुगतान में यह कोड नहीं डाला जाता था, जिससे ऑडिटिंग मुश्किल हो जाती थी। इसके अलावा, सभी भुगतानों के लिए एक टिप्पणी में कारण बताना जरूरी होगा। मस्क के मुताबिक, अभी तक यह हिस्सा खाली छोड़ दिया जाता था।

धोखाधड़ी रोकने के लिए ‘डू-नॉट-पे’ सूची
एलन मस्क ने एक और बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि ‘डू-नॉट-पे’ सूची, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले, मृत व्यक्ति, संदिग्ध संगठन या गलत भुगतान पाने वाले शामिल होते हैं, इसे समय पर अपडेट नहीं किया जाता। अभी इसमें किसी का नाम जुड़ने में एक साल लग सकता है, जबकि इसे हर हफ्ते या रोजाना अपडेट होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button