दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी , सबसे पहले काशी के कोतवाल के दरबार में लगाई हाजिरी

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वे आज दोपहर काशी-विश्‍वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। हालांकि पीएम मोदी के शेड्यूल में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

वह पहले 12 बजे काल भैरव मंंदिर जाने वाले थे लेकिन बाद में पहले काल भैरव मंंदिर जाने का कार्यक्रम बना। माना जाता है कि काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर कोई भी शुभ काम करना चाहिए।

इससे उस काम में कोई भी विघ्‍न-बाधा नहीं पहुंंचती। काल भैरव मंदिर से पीएम मोदी गंगा मार्ग से होते हुए गंगा घाट से खुद जल भर कर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। इस पावन पर्व पर पूरे वाराणसी को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है।

पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की। इसके बाद वह क्रूज से होते हुए बाबा विश्‍वनाथ के दरबार तक पहुंचेंगे। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुचे हैं। वहां सीएम योगी और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी अगवानी की।  पीएम मोदी की अगवानी के लिए सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।

विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। शाम को वे रो-रो बोट से गंगा आरती में शामिल होंगे। साढ़े पांच बजे सभी नेता गंगा आरती में शामिल होंगे। आरती के बाद प्रधानमंत्री वापस बरेका जाएंगे।

काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी संतों को 40 मिनट संबोधित करेंगे। फिर धाम का अवलोकन करेंगे। दूसरे फ्लोर पर नाश्ता करेंगे। इसके बाद वह 120 मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाएंगे।  शाम चार बजे जलमार्ग से रविदास घाट रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button