हरनाज कौर संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 17 साल की उम्र में शुरू की थी तैयारी
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत के नाम सजा है। हरनाज कौर ने संधू 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं।
1994 में पहली बार सुष्मिता सेन ने और दूसरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। खास बात यह है कि जिस साल लारा दत्ता ने खिताब जीता था, उसी साल हरनाज संधू पैदा हुई थीं।
पंजाब की रहने वाली 21 वर्षीय संधू ने पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका प्रतियोगियों को पछाड़कर खिताब जीता। पराग्वे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया।
हरनाज संधू से पहले यह खिताब केवल दो भारतीय ही अपने नाम कर सके हैं। साल 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं। उनके बाद 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। हरनाज ने 17 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट की तैयारी शुरू कर दी थी। इससे पहले उन्हें मिस डीवा 2021 का ताज मिला था।