सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूत ढाका तलब, बांग्लादेश ने द्विपक्षीय समझौते के उल्लंघन का लगाया आरोप

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीमा पर तनाव के चलते भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। यह घटनाक्रम ढाका की तरफ से यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है।

विदेश सचिव के साथ भारतीय उच्चायुक्त की बैठक
भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को दोपहर करीब 3 बजे बांग्लादेश विदेश मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया। विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक करीब 45 मिनट तक चली। हालांकि अंतरिम सरकार की ओर से चर्चा के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि भारतीय राजदूत को तलब किया गया है।

राजनीतिक अस्थिरता के बाद बिगड़े भारत-बांग्लादेश के रिश्ते
पिछले साल जुलाई-अगस्त में बड़े स्तर पर हिंसा के बाद 5 अगस्त को बांग्लादेश की मौजूदा शेख हसीना सरकार का पतन हो गया। जब वे अपने करीबियों के साथ भारत चलीं आई, इसके बाद से ही धीरे-धीरे भारत और बांग्लादेश के रिश्ते बिगड़ने शुरू हो गए थे। वहीं राजनीतिक अस्थिरता झेलने के बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार शासन कर रही है। लेकिन इसके बाद से ही बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंदुओं और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया। इस दौरान कई बांग्लादेशी नेताओं की तरफ से भारत के कई क्षेत्रों को तमाम विवादित बयान भी दिए गए। जिसके बाद से कई मौकों पर दोनों देशों की तरफ से रिश्ते सुधारने की पहल की गई।

Related Articles

Back to top button