भारत में इस दिन लॉन्च होगी BMW iX, जाने क्या होगी खासियत
बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) इलेक्ट्रिक कार सोमवार को भारत में लॉन्च होने जा रही है। बीएमडब्लू (BMW) की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार का भारत में ऑडी ई-ट्रॉन (Audi e-tron), मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और पोर्श टेक्कन से मुकाबला होने की उम्मीद है।
बीएमडब्लू आईएक्स को यूरो एनसीएपी द्वारा सुरक्षा मानकों के लिए पहले ही फाइव स्टार रेटिंग मिल चुकी है। बीएमडब्ल्यू ने पहले ही प्रमुख यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में इस ऑल-इलेक्ट्रिक लक्जरी सेडान को लॉन्च कर चुकी है।
BMW iX इलेक्ट्रिक एसयूवी हाल ही में विश्व स्तर पर लॉन्च हुई है। यह भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से आएगी। BMW iX का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQC और ऑडी ई-ट्रॉन जैसे लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ होगा। BMW iX को 2 वेरिएंट्स – xDrive 40 और xDrive 50 में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
पहला वेरिएंट 326 hp की पावर और 630 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसकी रेंज 414 किलोमीटर सिंगल चार्ज के साथ है। दूसरा वेरिएंट 523 hp की पावर और 765 Nm का पीक टॉर्क और फुल चार्ज करके 611 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज जेनरेट करता है।