मायावती बोलीं- बाबा साहेब के अपमान पर मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा को भी नहीं बख्शा

लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की डॉ. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।

उन्होंने एक्स पर कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बसपा को आघात पहुंचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं।

वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं और महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बसपा की सरकार में ही मिल पाया जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं। खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।

बाबा साहेब पर गृहमंत्री की टिप्पणी के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है और देश में जगह-जगह आंदोलन किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button