क्रिसमस और नए साल पर ‘पुष्पा 2’ के निर्माता फैंस को दे रहे खास तोहफा, जानकर बल्लियों उछलेगा दिल

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में जमकर नोट छाप रही है। क्रिसमस के अवसर पर इस फिल्म के निर्माता फैंस को खास तोहफा देने वाले हैं। इस फिल्म में कुछ दिलचस्प एपिसोड जोड़े जाने वाले हैं। इसके बाद फिल्म की अवधि में कुछ इजाफा हो जाएगा। फिर कितना होगा ‘पुष्पा 2’ का रनटाइम? जान लेते हैं…

कितनी होगी फिल्म की अवधि
फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों का रुख कर रही है। इसकी कमाई के आंकड़े यह गवाही दे रहे हैं। अब क्रिसमस और नए साल के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को खास तोहफा देने का प्लान बनाया है। क्रिसमस के अवसर पर मेकर्स इसमें कुछ और एपिसोड जोड़ रहे हैं। इससे फिल्म की अवधि बढ़कर 3 घंटे 40 मिनट होगी।

क्रिसमस पर होगी और शानदार कमाई
फिल्म ‘पुष्पा 2’ करीब 20 मिनट के सीन और जोड़े जाएंगे। नए सीन के साथ दर्शकों के लिए यह फिल्म क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर से उपलब्ध होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिसमस और फिर नए साल की छुट्टियों के दौरान इस फिल्म की कमाई में और ज्यादा इजाफा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में जोड़ जाने वाले 20 मिनट के सीन दर्शकों को कितने दिलचस्प लगते हैं।

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म
पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2’ हिंदी पट्टी में जमकर कमाई कर रही है। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर यह नंबर वन फिल्म बन गई है। हिंदी में इसकी कमाई 632.6 करोड़ रुपये हो चुकी है। इसने जवान, पठान, एनिमल, स्त्री 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन अब तक 1005.24 करोड़ रुपये हो चुका है।

Related Articles

Back to top button