हिमाचल में सात दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, 11 स्थानों पर न्यूनतम पारा माइनस में
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी सात दिनों तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर लगातार जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सभी भागों में 20 दिसंबर तक माैसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में अगले तीन दिनों के दाैरान धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है। इससे शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार आज रात चंबा, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
कड़ाके की ठंड ने रोका भवनों का निर्माण
जिला कुल्लू सहित लाहौल-स्पीति में दिसंबर में पड़ रही भारी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। कुल्लू में 50 फीसदी से अधिक भवन निर्माण के कार्यों पर फिलहाल ब्रेक लग गई है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते अधिकतर निजी कार्य करवाने वालों ने अपने काम रोक दिए हैं। कई जगह सरकारी काम चल रहे हैं। ठंड का असर जनवरी तक रहेगा। ऐसे में 15 जनवरी तक यही स्थिति रहने की उम्मीद है। गौर रहे कि इन दिनों रात के समय पाला पड़ रहा है। ऐसे में यह शिकायत रहती है कि सीमेंट अच्छी तरह से जमता नहीं हैं, कुछ समय के बाद यह उखड़ने लगता है। वहीं लाहाैल के पट्टन में बर्फ से तैयार कृत्रिम पेड़ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर -0.2, भुंतर -1.7, कल्पा -1.0, धर्मशाला 4.4, ऊना -1.0, नाहन 6.6 , पालमपुर 3.0, सोलन 0.4, मनाली 0.9, कांगड़ा 2.6, मंडी 1.0, बिलासपुर 1.1, हमीरपुर -0.2, चंबा 1.4, जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 5.1, कुकुमसेरी -8.2, नारकंडा 2.3, भरमाैर 3.6, रिकांगपिओ 1.2, सेऊबाग -1.5, धाैलाकुआं 2.7, बरठीं -1.2, समदो -5.7, पांवटा साहिब 6.0, सराहन 4.0, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -11.5 व बजाैरा में -1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।