इंस्टाग्राम पर लाइव थी मॉडल, तभी कर बैठी यह ‘गलती’, फंस गई मुश्किल में

बरेली: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने व रील बनाने के चक्कर में कुछ युवा नियम-कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बरेली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान युवती ने तमंचे का प्रदर्शन किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक्स पर पुलिस को टैग करते हुए युवती पर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मॉडलिंग करने वाली शहर की युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर तमंचे का प्रदर्शन कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो में युवती को बेखौफ तरीके से असलहे दिखाते हुए देखा जा रहा है। उसके पास कोई व्यक्ति खड़ा है, जिसे वह चाचा कहकर संबोधित कर रही है।

लोग इसे फॉलोअर्स बढ़ाने का स्टंट बता रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे आपत्तिजनक मानते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एक्स पर पवन कुमार कश्यप नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए इसे पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हथियार असली है या नकली इस बारे में भी पड़ताल की जाएगी।

Related Articles

Back to top button