शादी में नजरें मिलीं, नंबर खोजा, डेट किया पर..; जानिए ‘पुष्पा’ को कैसे मिली ‘श्रीवल्ली’
फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना, पुष्पा और श्रीवल्ली के किरदारों में ही नजर आएंगे। पुष्पा, श्रीवल्ली को बहुत प्यार करता है, उसके लिए कुछ भी कर सकता है। असल जिंदगी में भी अल्लू अर्जुन अपनी असल श्रीवल्ली यानी पत्नी स्नेहा रेड्डी पर जान छिड़कते हैं। आखिर कैसे शुरू हुई थी इनकी प्रेम कहानी? किस तरह की मुश्किलों का सामना इन्होंने अपने रिश्ते में किया? और कैसे इनके प्यार को मंजिल मिली यानी यह शादी के बंधन में बंधे? जानिए, इन सभी बातों के बारे में।
एक शादी में हुई पहली मुलाकात
अल्लू अर्जुन अपने एक दोस्त या रिश्तेदार की शादी में अमेरिका गए थे। इसी शादी में उन्होंने अपनी श्रीवल्ली यानी स्नेहा की पहली झलक देखी थी। अल्लू अर्जुन को पहली ही नजर में स्नेहा से प्यार हो गया। वो स्नेहा की खूबसूरती, व्यवहार के दीवाने बन गए। उस समय वो स्नेहा से उनका नंबर नहीं मांग पाए लेकिन बाद में किसी तरह से उनका नंबर अरेंज कर ही लिया। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई।
छुपकर डेट करते रहे
अल्लू अर्जुन को तो स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया। आगे चलकर स्नेहा भी उनके प्यार में डूब गईं। दोनों ने किसी को भी अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया। लेकिन ना जाने कैसे अल्लू अर्जुन के पिता को यह बात पता चल गई। अल्लू अर्जुन ने घर में अपना रिश्ता स्वीकार कर लिया।
स्नेहा के पिता ने अल्लू अर्जुन को नहीं स्वीकारा
जब अल्लू अर्जुन और स्नेहा के रिश्ते की खबर स्नेहा के परिवार को लगी तो उनके पिता बिजनेसमैन कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया। अल्लू अर्जुन के साथ वह अपनी बेटी की शादी करने को राजी नहीं हुए। परिवार के विरोध के बाद भी दोनों एक-दूसरे को डेट करते रहे। अंत में जब स्नेहा के पिता नहीं माने तो अल्लू ने अपने पिता अल्लू अरविंद को स्नेहा के घर उनके परिवार को मनाने के लिए भेज दिया। अल्लू को यह आइडिया काम कर गया और स्नेहा के पिता इस रिश्ते के लिए राजी हो गए।
प्यार को मिल गई मंजिल
आखिरकार 6 मार्च 2011 को अल्लू और स्नेहा ने धूमधाम से हैदराबाद में शादी की। इनकी शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी कलाकार भी शामिल हुए। साथ ही रामचरण और चिरंजीवी भी शामिल हुए। दक्षिण भारतीय फिल्मों के ये चर्चित अभिनेता अल्लू अर्जुन के रिश्तेदार भी हैं।