हिंदुओं पर जारी अत्याचार के खिलाफ इस्कॉन ने UNHCR को घेरा, कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील
कोलकाता: इस्कॉन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसीआर) से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का ऐसा उल्लंघन दुखद है। इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को देश में अशांति फैलाने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनका यह बयान मानवाधिकार दिवस के मौके पर आया।