बनारस में बनाई जाएंगी स्टैक पार्किंग, कम जगह में खड़ी होंगी ज्यादा गाड़ियां
वाराणसी: वाराणसी शहर में जाम और पार्किंग की समस्या को देखते हुए स्टैक पार्किंग पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए वीडीए ने कार्ययोजना बनाई है। कम जगह में अधिक गाड़ियों को खड़ा करने के लिए स्टैक पार्किंग काफी कारगर होती है। इसके लिए वीडीए जल्द वास्तुविदों के साथ बैठक कर स्टैक पार्किंग को बढ़ावा देने पर जोर देगा।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार आवासीय और व्यावसायिक भवनों में इस प्रकार की पार्किंग से अधिक से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इसे अस्पतालों, मॉल, सिनेमा हॉल, होटल आदि में लगाया जा सकता है। इससे गाड़ियों को पार्क करने की क्षमता में दोगुनी वृद्धि हो जाएगी। यह किफायती के साथ टिकाऊ भी है। जो लंबे समय तक चलेगा।
जिन लोगों के यहां सीमित पार्किंग की जगह, संपत्तियां, भवन हैं, उनके लिए यह एक बेहतर विकल्प है। यह किसी भी मौसम की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे लगाना काफी आसान होता है। इसे आउटडोर पार्किंग सिस्टम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी भी समतल सतह पर लगाया जा सकता है।
एक वास्तुविद ने सिगरा स्थित एक कॉम्प्लेक्स में लगाया है। इसकी लागत प्रति यूनिट डेढ़ लाख रुपये है। स्टैक पार्किंग में दो गाड़ियों को एक के ऊपर एक आसानी से खड़ा किया जा सकेगा। इससे शहर में पार्किंग की क्षमता भी बढ़ जाएगी।