अब शुरू होगा बीजेपी का धुआंधार प्रचार, यूपी के सभी छह क्षेत्रों में है ये तैयारी
अगले साल होने जा रहे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। पिछले दो महीने में यूपी के आठ दौरे कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह इस चुनावी समर में उतर चुके हैं। भाजपा पूर्वांचल पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में गोरखपुर यूपी के सभी छह क्षेत्रों में यात्रा निकालने की तैयारी में है। गोरखपुर क्षेत्र के सभी 62 विस क्षेत्रों में ये यात्रा निकाली जाएगी। शुरुआत बलिया से होगी और समापन बस्ती में।
यात्रा प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद हरीश द्विवेदी ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्षों और जिला यात्रा प्रभारियों के साथ यात्रा की रूपरेखा को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि यात्रा गोरखपुर क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी। यात्रा प्रत्येक जिले में एक दिन रहेगी। प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि यात्रा 16 या 17 दिसंबर से शुरू होगी।
यात्रा के दौरान बलिया, मऊ, सलेमपुर और बस्ती में बड़ी सभा कराने की तैयारी है जिसको राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे। गोरखपुर में रोड शो कराने की तैयारी है। यात्रा 17 दिन में पूरी होगी।
इस दौरान सभा, स्वागत सभा, स्वागत और ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों से यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश के सह संगठन प्रभारी अरविंद मेनन ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्र की टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशीनगर, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में ऐतिहासिक रैली आयोजित की है।