तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत भी थे सवार
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस चौपर में 14 लोगों में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी पत्नी मधुलिका रावत के साथ मौजूद थे। इस हादसे में अभी तक चार अधिकारियों के शहीद होने की सूचना है, जबकि तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ ही देर में संसद में बयान देंगे। बता दें कि आज सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का MI17V5 विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। प्राथमिक जानकारी मिल रही है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर में सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है।
वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गये हैं। इस बीच, चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में चार अधिकारियों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की हालत के बारे में कोई अपडेट सेना की ओर से नहीं दिया गया है।
हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था। यह हादसा घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम इलाके में हुआ और शुरुआती दृश्यों में हेलिकॉप्टर में आग की लपटें उठते हुए देखी गईं। अभी किसी के हताहत होने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।
सेना की ओर से मिला जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली से सुलुर के लिए जनरल रावत पत्नी मधुलिका रावत के सात निकले थे। उनके साथ ब्रिगेडियर एलएस लिदर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, हवालदार सतपाल थे।