5G सर्विस का भारत में हुआ विस्तार, गुवाहाटी में 5G प्लस सेवाओं को किया गया लाइव
भारती एयरटेल ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए एक और नए शहर गुवाहाटी में 5G प्लस सेवाओं को लाइव कर दिया है। गुरुग्राम में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं को रोलआउट किया है।
गुवाहाटी के साथ अब देश के 13 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस को रोलआउट किया गया है। बता दें कि हाल ही में रिलायंस जियो ने दो नए शहरों बेंगलुरु और हैदराबाद में JIO TRUE 5G सर्विस को लॉन्च किया है।
देश के इन शहरों में है Airtel 5G Plus सर्विसगुवाहाटी के साथ अब देश के 13 शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस को रोलआउट किया गया है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, वाराणसी, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, कोलकाता, पानीपत, नागपुर और गुरुग्राम में अपनी Airtel 5G Plus सर्विस को लॉन्च कर चुका है।
4G से 30 गुना ज्यादा मिलेगी स्पीडकंपनी का कहना है कि एयरटेल ग्राहकों को 4G स्पीड की तुलना में करीब 20-30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट मिलेगा और वह बिना किसी बफरिंग के हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का आनंद लिया जा सकता है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी नाथद्वारा, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल हैं।