PMJAY के तहत अबतक पांच करोड़ मरीजों को मिला निशुल्क इलाज, 61,501 करोड़ रुपये हुए खर्च

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिये अब तक देश के पांच करोड़ मरीजों को निशुल्क उपचार मिला है। सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इन मरीजों के इलाज पर 61,501 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने  बताया कि योजना से अब तक 23.39 करोड़ लाभार्थी जुड़े हैं। यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है। फिलहाल देश के 28,351 सूचीबद्ध अस्पतालों में आयुष्मान भारत के लाभार्थी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार ले सकते हैं।

प्राधिकरण के अनुसार, अब तक योजना के लाभार्थियों को 9.28 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। 2022 में 1.65 करोड़ मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए। दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों में यह योजना लागू है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को 27 विभिन्न विशेषताओं के तहत कुल 1,949 तरह का उपचार उपलब्ध है, जिनमें कैंसर, आपातकालीन देखभाल, आर्थोपेडिक और गुर्दे से संबंधित बीमारियां शामिल हैं।

मेघालय से उत्तराखंड तक गोवंश त्वचा रोग लंपी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2022 से मई 2023 के बीच देश में 1.65 लाख गायों की संक्रमण से मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button