भाजपा के 45 विधायक चुनाव प्रचार में रहेंगे मौजूद, डोर टू डोर कैंपेन करने के दिए गए निर्देश

अयोध्या:  भारतीय जनता पार्टी के 45 विधायक प्रवासी के रूप में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने उपचुनाव के प्रभारी मंत्रियों व प्रवासी नेताओं की इनायतनगर के एक स्कूल में हुई बैठक में दी। इस दौरान उन्होंने प्रभारी मंत्रियों के दायित्व भी नए सिरे से तय किए।

बैठक में प्रदेश महामंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों व प्रवासी नेताओं से उप चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आप सब अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर बूथ स्तर के कार्यकर्ता को साथ लेकर घर-घर संपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदाता सूची का गहनता से अवलोकन करें। अपने मतदाताओं की पहचान कर उनका शत प्रतिशत मतदान अवश्य कराएं।

भाजपा के पांचों मंडलों मिल्कीपुर, कुचेरा, अमानीगंज, खंडासा व हैरिंग्टनगंज में अलग- अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही प्रत्येक शक्ति केंद्रों पर प्रवासी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव प्रबंधन पर चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री ने सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खाद्य व रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, अवनीश पटेल , विधायक अमित सिंह चौहान, रमापति शास्त्री, सुरेश पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, रामू प्रियदर्शी, पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पांडेय, अवधेश पांडेय बादल, कमलेश श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्र व शक्ति केंद्रों पर नियुक्त प्रवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button