भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे थे। यहां भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के ये चारों विकेट लिए जाने का काम किया।

कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद में 4 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली ।मार्नस लाबुशाने ने 91 गेंदों में एक चौके के साथ 31 रन की पारी खेली ।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 9 रन की पारी खेली। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने वाली भारत की पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी । ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला ।

भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button