देश में बीते दिन सामने आए कोरोना के इतने मामले , 3,168 लोग हुए रिकवर

देश में बीते दिन कोरोना के 3,800 से ज्यादा मामले सामने आए और 3,168 लोग रिकवर हुए। अब तक कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 4,25,54,416 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.74% है। पूरे देश में कोविड के एक्टिव केस 20,303 हैं और सक्रिय मामलों की दर 0.05% है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.78% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.79% है। अगर कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन कैंपेन की बात करें तो अब तक 190 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं।

वहीं, 84.03 करोड़ टेस्ट हुए हैं, जिसमें बीते दिन 4,87,544 टेस्ट हुए। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए, हालांकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 78,78,801 हो गए वहीं मृतकों की संख्या 1,47,845 पर स्थिर रही।

राज्य में अभी 1,109 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.11 प्रतिशत है। गुरुवार शाम से अब तक 28,279 कोविड संबंधी परीक्षण किए गए जिससे राज्य में किए गए कोरोना वायरस परीक्षणों की संख्या बढ़कर 8,03,25,414 हो गई।

Related Articles

Back to top button