Thailand: चाइल्ड केयर सेंटर में पूर्व पुलिस अधिकारी ने की ताबड़तोड़ गोलाबारी, हमले में 31 लोगों की हुई मौत
थाईलैंड की एक नर्सरी में मासूम बच्चों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की गई। अब तक 31 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें अधिकांश बच्चे हैं।थाइलैंड के उत्तर-पूर्व में नोंग बुआ लाम्फू में इस हमले के बाद से बाद भी बंदूकधारी फरार है.
आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी है, जिसने खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें कई गंभीर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों में 22 बच्चे शामिल हैं।हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चला है.पुलिस के मुताबिक़, बंदूकधारी को पिछले साल ही पुलिस बल से निलंबित किया गया था.
स्थानीय पुलिस कर्नल जक्कापात विजित्राइथाया ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि बंदूकधारी का नाम पान्या कामराब है जिसे पिछले साल ड्रग इस्तेमाल की वजह से निलंबित कर दिया गया था.
आरोपी पूर्व पुलिसकर्मी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वहां आया था। उसकी गोलीबारी में पत्नी और बच्चा भी मारा गया है। घटनाक्रम नोंगबुआ लाम्फू शहर का है। सरकार ने सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।