Instagram डाउन से हुई 24 हजार यूजर्स को परेशानी, अचानक सर्विस हुई ठप

Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram  डाउन हो गया. दुनियाभर में हजारों यूजर्स इंस्टा यूज नहीं कर पा रहे थे. रात को Instagram की सर्विसेस ठप हो गईं.

 यूजर्स की मानें तो उन्हें ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही थी. यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत भी कर रहे थे. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है.  अमेरिका में एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. वहीं ब्रिटेन में 56 हजार और कनाडा के 24 हजार यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है.

करीब 1745 ET (2145 GMT) से यूजर्स के लिए डाउन था. इस समस्या को एक लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया है. Meta के प्रवक्ता ने कहा है कि हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं. हालांकि कंपनी ने आउटेज पर अधिक विवरण का खुलासा किए बिना मेल पर जवाब दिया है.

इससे पहले 18 मई की सुबह भी कई यूजर्स ने इंस्टाग्राम के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया है.  34 फीसदी यूजर्स को लॉग-इन कनेक्शन में इशू था. मई से पहले जनवरी में भी इंस्टा डाउन हुआ था.

 

Related Articles

Back to top button