15 वर्षीय छात्र ने प्रिंसिपल के ऊपर किया जानलेवा हमला, सूचना पाकर पहुंची पुलिस

राजस्थान के धौलपुर स्थित एक निजी स्कूल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार को हुई इस घटना में एक 15 वर्षीय छात्र ने प्रिंसिपल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जाता है कि छात्र को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था।

इसी बात से गुस्साया छात्र देसी पिस्टल लेकर प्रिंसिपल के कमरे में पहुंच गया और उनकी जान लेने की कोशिश की। जब छात्र प्रिंसिपल पर फायर करने जा रहा था तभी उसकी पिस्टल जाम हो गई और प्रिंसिपल की जान बच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर उसके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक पहले छात्र अपने चचेरे भाई को स्कूल से लेने गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अपने भाई को घर छोड़ने के बाद वह फिर से स्कूल गया। इसके बाद वह पिस्टल के साथ स्कूल प्रिंसिपल भगवान त्यागी के ऑफिस में पहुंच गया। धौलपुर के एसपी केसर सिंह ने बताया कि छात्र के हाथ में देसी पिस्तौल थी। उसने प्रिंसिपल के ऊपर फायर करना चाहा, लेकिन पिस्तौल जाम हो गई और प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए।

जैसे ही छात्र की पिस्टल जाम हुई प्रिंसिपल ने तत्काल अलार्म बजा दिया और स्कूल स्टाफ ने छात्र को पकड़ लिया। इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अफसरों की टीम मौके पर रवाना की गई और छात्र को हिरासत में लिया।

एसपी ने बताया कि छात्र के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जब यह छात्र दसवीं में पढ़ रहा था तो उसे स्कूल से निष्कासित कर दिया गया था। स्कूल के कई अध्यापकों से लगातार शिकायत मिलने के बाद उसका नाम काटकर टीसी दे दी गई थी। इसी बात को लेकर उसके मन में नाराजगी थी।

Related Articles

Back to top button