नाइट क्लब की छत गिरने से 15 की मौत, 100 से ज्यादा घायल; बचाव अभियान अभी भी जारी

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार की सुबह एक डिस्को की छत गिरने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। मामले में अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है। बता दें कि इस घटना में घायलों में मशहूर मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज भी शामिल हैं, जो घटना के समय नाइट क्लब में परफॉर्म कर रहे थे।
अभी भी जारी है बचाव अभियान
वहीं घटना को लेकर आगे की जानकारी देते हुए सेंटर ऑफ इमरजेंसी ऑपरेशन के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि मलबे के नीचे कुछ लोग जीवित हो सकते हैं, इसलिए बचावकर्मियों ने हार मानने का फैसला नहीं किया है और लगातार रूप से लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे है।
राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने लिया स्थिति का मुआयना
राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने इस भयावह घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी बचाव एजेंसियां प्रभावित लोगों की मदद के लिए कठिन मेहनत कर रही हैं। साथ ही राष्ट्रपति घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के परिवारों से मुलाकात की।
अपने लोगों की तलाश में क्लब के बाहर उमड़ी भीड़
घटना के बाद आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई, जिसके चलते क्लब के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की तलाश कर रहे थे। एक अधिकारी ने भीड़ से एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील की। साथ ही बताया कि बचावकर्मी लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां लोग अपने प्रियजनों के नाम सुनने के लिए इकट्ठा हो गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि छत गिरने का कारण क्या था।