ऑस्ट्रेलिया के अपतटीय क्षेत्र में फंसे इंडोनेशिया के 11 मछुआरों को सुरक्षित निकाला गया
उत्तर पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के अपतटीय क्षेत्र में एक बंजर द्वीप पर छह दिन से बिना भोजन पानी के फंसे इंडोनेशिया के 11 मछुआरों को बचा लिया गया है जबकि आठ अन्य की मौत होने की आशंका है। वे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय चक्रवात की वजह से समुद्र में भटक गए थे।
आठ साल में ऑस्ट्रेलिया का सबसे शक्तिशाली तूफान था जिस दौरान 289 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। ऑस्ट्रेलिया के समुद्र सुरक्षा प्राधिकरण ने जीवित बचे लोगों के हवाले से एक बयान में कहा कि जब हिंद महासागर में इल्सा मजबूत हो रहा था और तट की ओर बढ़ रहा था तब 11 या 12 अप्रैल को खराब मौसम की वजह से ‘पुत्री जया’ नामक नौका डूब गई।
दूसरी ‘एक्सप्रेस1’ नामक नौका पर 10 लोग सवार थे और वह 12 अप्रैल के तड़के बेडवेल द्वीप में फंस गई। उसमें कहा गया है कि ‘पुत्री जया’ पर सवार एक ज्ञात व्यक्ति 30 घंटे तक पानी में रहने के बाद इसी द्वीप आ गया । इन लोगों को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने नियमित निगरानी मिशन के दौरान विमान से देखा था।