छापे में मिला 11.5 करोड़ का स्कूल, तीन करोड़ के घर, जेवरात और 30 प्लॉट
![](https://www.24x7indianews.com/wp-content/uploads/2025/02/Capture-223.png)
मेरठ: आय से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की तीन टीमों ने बुधवार को रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सैनी के ठिकानों पर छापा मारा। विजिलेंस टीम ने उनके जागृति विहार स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल और कीर्ति पैलेस स्थित ए-63, ए-03 आवास पर जांच पड़ताल की। टीम ने दरोगा से पूछताछ भी की है।
22 सदस्यीय तीन टीमों को सात घंटे तक की गई जांच में 11.5 करोड़ का स्कूल और तीन करोड़ के दो आवास मिले हैं। इनके अलावा विभिन्न बैंकों के दस खाते और 30 भूमि, प्लाट आदि के अभिलेखों और करोड़ों के आभूषण की सूची बनाकर कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच की जा रही है।
विजिलेंस की एसपी इंदु सिद्धार्थ के मुताबिक पिछले साल शिकायत मिली थी कि महेंद्र सिंह सैनी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अवैध रूप से धन अर्जित कर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है। इस मामले में दरोगा के खिलाफ वर्ष 2024 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मुकदमा दर्ज किया गया था। शासन को जांच आख्या भी इस संबंध में प्रेषित की गई है। महेंद्र सिंह सैनी के ठिकानों पर दबिश देने के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। इसके बाद उनके आवास पर टीम पहुंची। इस दौरान अफरातफरी मच गई। दो मंजिला दोनों आवास पर गहनता से जांच पड़ताल की गई।
आभूषण, वाहन व कीमती सामान की बनाई सूची
एसपी ने बताया कि दोनों आवास में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों, कीमती सामान और आरोपी व उसके परिजनों के पास उपलब्ध करोड़ों रुपये के आभूषण और अन्य की सामान की सूची तैयार की गई। इनके अलावा आवास परिसर के बाहर मिलीं स्विफ्ट डिजायर कार, तीन स्कूटी, स्कूल में लगे उपकरण, फर्नीचर और वहां खड़ी गाड़ियों की भी जांच की जा रही है।