संभल में पुलिस की लाठी भी चोरी होगी तो इल्जाम मुझ पर लगा देंगे, बिजली चोरी का केस रंजिशन लगाया

संभल: संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस-प्रशासन पर निशाना साधा। कहा कि यदि पुलिस की लाठी भी चोरी होगी तो वह इल्जाम मुझ पर लगा देंगे। बवाल के दौरान उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया। सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज की गई।

बिजली चोरी का भी मुकदमा रंजिशन दर्ज कर जुर्माना लगा दिया है। इससे पहले 24 नवंबर को हुए बवाल में जान गंवाने वाले पांचों मृतकों के परिजनों से सपा का प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में सपा से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में सपा के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव समेत सांसद और क्षेत्रीय विधायक शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली और पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में मोहल्ला कोटगर्वी निवासी अयान, नईम, हयातनगर निवासी रोमान, सरायतरीन निवासी बिलाल और तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ की मौत हो गई थी।

इसमें रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। अन्य चार मृतकों के परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन सभी मृतकों के परिजनों से सपा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है।

Related Articles

Back to top button